पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अनुपमा रावत ने कहा कि भाजपा सरकार केवल हम दो हमारे दो की नीति पर चलकर उद्योगपतियों का पेट भरती है। जबकि कांग्रेस गरीबों और किसान-मजदूर के साथ है। उन्होंने कहा कि 3 साल की सरकार में हरीश रावत जी ने प्रदेश के 32 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। जबकि भाजपा ने उनकी सरकार गिराने का षडयंत्र रचकर लोकतंत्र को अपमानित किया। अनुपमा रावत रविवार को हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर संपर्क कर मतदाताओं से वोट मांग रही थी। इस दौरान अनुपमा रानी माजरा गांव पहुंची और कश्यप समाज के लोगों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।
एक मीटिंग में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने कहा कि भाजपा केवल जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है। जबकि कांग्रेसी जोड़ने और सबका भला करने का कार्य करती आई है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता भाजपा की नीतियों से तंग आकर विदाई का मन बना चुकी है और कांग्रेस को प्रदेश की सत्ता सौंपने जा रही है। रानी माजरा में कश्यप समाज के लोगों ने अनुपमा रावत का स्वागत करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग और समर्थन का भरोसा दिलाया। सोमवार की सुबह अनुपमा रावत के फेरुपुर स्थित कार्यालय में पूजन कार्यक्रम रहेगा। वह शिवगढ़ से सुबह 6:00 बजे पूजा के साथ अपने चुनावी दौरे की शुरुआत करेंगी।