उत्तराखंड

“आधी रात कंट्रोल रूम पहुंचे डीएम अंशुल सिंह, मातहतों को किया अलर्ट..

दीपावली पर्व को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
अल्मोड़ा: दीपावली पर्व पर किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। रविवार की देर रात करीब 11:30 बजे जिलाधिकारी अंशुल सिंह अचानक जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पर्व के दौरान किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों, थानाध्यक्षों और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि दीपावली के मद्देनज़र वे पूरी तरह अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने कहा कि वाहनों की नियमित जांच की जाए, विशेषकर ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की जाए।अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन की चेकिंग रिपोर्ट, फोटो और वीडियो सहित सूचना ddmo.alm@gmail.com और वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से अनिवार्य रूप से साझा करें, ताकि हर गतिविधि की जानकारी जिलाधिकारी को समय पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल त्रिस्तरीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।डीएम ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन के सभी विभागों को चौकन्ना रहना होगा। उन्होंने विशेष रूप से पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य और परिवहन विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा, “दीपावली खुशियों का पर्व है, लेकिन जरा-सी लापरवाही बड़े हादसे में बदल सकती है। प्रशासन की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहें, ओवरलोडिंग, आतिशबाजी और भीड़भाड़ पर सख्त निगरानी रखी जाए। किसी भी सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया हो, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। ”प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क करें।📞 जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र… 05962-237874, 237875, टोलफ्री 1077, मोबाइल 790433294
📞 पुलिस कंट्रोल रूम: 05962-232820, 230274, मोबाइल 9411112981, टोलफ्री 112
🔥 अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा: 05962-234101
🔥 अग्निशमन केंद्र रानीखेत: 05966-220011
🚑 एम्बुलेंस सेवा (108)डीएम अंशुल सिंह ने कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है, इसे सुरक्षित वातावरण में मनाना सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि “हर स्थिति में जनता को त्वरित राहत मिले, यह हमारी प्राथमिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!