
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए सीएससी डोईवाला पहुंचाया, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून अजय सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और चिकित्सालय में जाकर पुलिस अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली।
पुलिस के अनुसार देर रात डोईवाला क्षेत्र में संदिग्ध स्कूटी सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला।
पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा कारतूस और खोखा राउंड बरामद किए हैं। प्राथमिक पूछताछ में दोनों घायल बदमाशों की पहचान उन अपराधियों के रूप में हुई है।
जो हाल ही में दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग की वारदात में शामिल थे। इस मामले में कोतवाली नगर देहरादून में इनके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस टीमों द्वारा जंगल क्षेत्र में सघन कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सक्रिय अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर स्कूटी और बरामद हथियारों को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल दोनों घायल बदमाशों की स्थिति अस्पताल में स्थिर बताई जा रही है।
घायल बदमाशों के नाम…
1:- सोहेलखान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी EC रोड करनपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष
2:- शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष



