देहरादून

“स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सुराज सेवा दल का धरना, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और सरकारी अस्पतालों की लापरवाही के विरोध में सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गांधी पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के तत्काल इस्तीफे की मांग की।

अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि राज्य के कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। मासी (चौखुटिया) में ग्रामीण पिछले 21 दिनों से आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।

उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी ग्रामीणों को जबरन खदेड़ा जा रहा है, जबकि स्वास्थ्य मंत्री सुध लेने तक नहीं पहुंचे। विपक्ष भी इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है।जोशी ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। सरकारी योजनाएं केवल कागजों में सीमित हैं, जबकि आम जनता इलाज के अभाव में दम तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार अब भगवान भरोसे चल रही है। निजी अस्पतालों में नेताओं और अधिकारियों की सांठगांठ के कारण मनमानी चरम पर है।उन्होंने एक हालिया घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि एक मरीज की ऑपरेशन के दौरान पेट में टेप छूट जाने से संक्रमण फैल गया और उसकी मृत्यु हो गई, लेकिन सरकार ने सिर्फ जांच के आदेश देकर पल्ला झाड़ लिया। जोशी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने शीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं किया और स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया, तो सुराज सेवा दल प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा।धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और जनता से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। धरना प्रदर्शन में देवेंद्र बिष्ट, कावेरी जोशी, कमल धामी, विजेंद्र, पूजा बिष्ट, हिमांशु धामी, दिव्यांश, कुणाल, शिवम, पूजा नेगी, नीतू, करण, राज शर्मा, संजय, सुरेंद्र, बल्लू, टंकी, इकराम और डॉक्टर नीरज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!