हरिद्वार

राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि — पूरे जनपद में उमड़ा एकता और देशभक्ति का जज़्बा..

हरिद्वार पुलिस और जीआरपी की "रन फ़ॉर यूनिटी" व जिला प्रशासन की एकता रैली ने दिया अंखड भारत का संदेश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस जनपद हरिद्वार में बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर पुलिस, प्रशासन, स्कूली छात्र-छात्राओं और जनप्रतिनिधियों ने एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।

जगह-जगह रैली, दौड़, शपथ समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सरदार पटेल के अदम्य साहस, दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को याद किया गया।—————————————
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस……राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया।जनपद के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस लाइन हरिद्वार से हुई, जहां एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा ने उपस्थित जवानों और पीएमएस के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस लाइन मैदान से “एकता दौड़” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।दौड़ के बाद पुलिस ऑफिस में जलपान का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात प्रतिभागी हर की पौड़ी पहुंचे। मालवीय घाट, घंटाघर हर की पौड़ी पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जवानों में जोश भरते हुए सरदार पटेल के योगदान को याद किया और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।नगर क्षेत्र के सभी थानों की पुलिस टुकड़ियाँ और स्कूली बच्चे “भारत माता की जय” के नारों के साथ रैली में शामिल हुए।सभी थाना/शाखा/कार्यालयों में भी एकता दौड़ एवं विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर राष्ट्र एकता के भाव को सशक्त किया गया।—————————————
जीआरपी हरिद्वार ने ‘रन फॉर यूनिटी’ से दिखाई राष्ट्रीय एकता की भावना……

थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा भी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ASP अरुणा भारती ने छोटे बच्चे से फीता कटवाकर “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का शुभारंभ किया।रेलवे स्टेशन हरिद्वार से शुरू हुई यह लगभग 3 किलोमीटर लंबी दौड़ शिव मूर्ति चौक, बस अड्डा, पेट्रोल पंप, देवपुरा चौक होकर वापस रेलवे स्टेशन तक संपन्न हुई। इस दौड़ में जीआरपी पुलिस, स्थानीय लोग और विभिन्न स्कूलों — चिल्ड्रन फाउंडेशन एकेडमी, जीपीएल मेमोरियल स्कूल, बिज्किड इंटरनेशनल स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर — के 300 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों के जोश और देशभक्ति के नारों से पूरा मार्ग गूंज उठा। राहगीरों और यात्रियों ने भी “भारत माता की जय” के जयकारों से उत्सव का माहौल बना दिया।

कार्यक्रम में सरदार पटेल के जीवन, विचारों और राष्ट्र एकीकरण में उनके ऐतिहासिक योगदान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।
—————————————
राष्ट्रीय एकता दिवस पर आत्मनिर्भर और नशामुक्त भारत की ली शपथ…..राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा गांधी पार्क से एकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक आदेश सिंह चौहान, मेयर किरण जैसल, पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट कुशम चौहान, एसडीएम जितेन्द्र कुमार, डीओ पीआरडी प्रमोद चंद्र पांडे, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए। रैली के पूर्व विधायक आदेश सिंह चौहान ने सभी को आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई। साथ ही, नशामुक्त समाज निर्माण की प्रतिज्ञा भी ली गई — जिसमें सभी ने वचन दिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाएंगे।डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि “सरदार पटेल का जीवन हमें एकता, समर्पण और कर्मनिष्ठा की प्रेरणा देता है। उनके आदर्शों पर चलकर ही सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है। ”रैली में छात्र-छात्राओं और पुलिस जवानों ने तिरंगा झंडा थामे देशभक्ति के गीतों और नारों के साथ शहरभर में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!