पंच👊नामा
सुल्तान, हरिद्वार: नशा तस्करी करने वाले पुलिस से बचने के लिए क्या-क्या फंडे नहीं अपनाते। बरेली से स्मैक लाने के लिए हरिद्वार के तीन तस्करों ने उत्तराखंड सरकार लिखी एक कार का जुगाड़ किया। लेकिन उनकी किस्मत खराब और पुलिस की पैनी नजर का कमाल है कि वह बच नहीं सके। एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और श्यामपुर पुलिस ने मिलकर पिरान कलियर, भगवानपुर और मंगलौर के तीनों तस्करों को 95 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा।
पड़ताल में यह कार सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत सरकारी कर्मचारी की निकली है। एसटीएफ ने इस पर अलग से जांच बैठा दी है।
एसटीएफ की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने श्यामपुर क्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया। चंडीघाट पर चेकिंग के दौरान कार सवार जान आलम निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर, हारून निवासी मोहल्ला किला मंगलौर और अमजद निवासी कलियर को 95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। कार पर उत्तराखंड सरकार लिखा देख पुलिस भी चौंक गए। आरोपितों से पूछताछ और जानकारी लेने पर पता चला कि कार तुषार गुप्ता निवासी तिलक रोड अपॉजिट महावीर जैन कन्या इंटर कॉलेज देहरादून के नाम पर दर्ज है। तुषार गुप्ता से यह कार सत्यम अरोड़ा निवासी शिव विहार अंबेडकर नगर ज्वालापुर ने खरीदी थी। सत्यम अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा सेल्स टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। जिस कारण उसने अपनी गाड़ी पर उत्तराखंड सरकार लिखा है। आरोपियों ने बताया कि चुनाव के मौसम में पुलिस से बचने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला था। फिलहाल तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कार सीज कर दी गई है।
—————
टीम में यह रहे शामिल……
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली एसटीएफ और पुलिस की टीम में एडीटीएफ प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान, एटीटीएफ के हैड कांस्टेबल बाबू खां, कांस्टेबल अनूप नेगी, चंडीघाट चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित व कांस्टेबल राजवीर शामिल रहे।
—————–