“पहाड़-मैदान के मुद्दे पर मुकर्रम अंसारी ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, विधायक अनुपमा रावत पर लगाए आरोप..
मीडिया के सामने बोले मुकर्रम, हरिद्वार में आकर बहुत धो लिए पाप, पूर्व विधायक अंबरीष कुमार को किया याद..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पहाड़-मैदान मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकर्रम अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। शनिवार को प्रेस क्लब में समर्थकों के साथ पत्रकारवार्ता में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व उनकी पुत्री विधायिका अनुपमा रावत पर हरिद्वार व मैदानी क्षेत्र की आवाज न उठाने का आरोप लगाया।
कहा कि हरिद्वार ने पहाड़ में नकारे गए नेताओं को स्वीकार कर संजीवनी दी, लेकिन उन्होंने कभी हरिद्वार के विकास पर ध्यान नहीं दिया। मुस्लिम समुदाय अब घड़ियाली आंसुओं में नहीं फंसने वाला है।
मुकर्रम ने कहा कि कांग्रेस में मुस्लिमों को सिर्फ वोट बैंक समझा जाता है। पहाड़ में आज तक किसी हरिद्वारवासी को न टिकट मिला, न उचित प्रतिनिधित्व। उन्होंने तंज किया कि जब फायदा होता है तो रोजा-इफ्तार, और मौका मिलने पर हरिद्वार का पानी रोकने की धमकी।
पूर्व सीएम हरीश रावत पर हमला बोलते हुए कहा कि अल्मोड़ा में नकारे जाने के बाद हरिद्वार से पूरी राजनीतिक पारी खेली, लेकिन हरिद्वार के मुद्दों पर कुछ नहीं किया। बताया कि वह मिशन 2027 की तैयारी में लगे हैं, किस पार्टी में जाएंगे, समय आने पर सामने आ जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि पहाड़ से जीतकर नेता देहरादून में बस जाते हैं, लेकिन पहाड़ के विकास, पलायन रोकने और गैरसैंण राजधानी पर कोई ठोस नीति नहीं बनाते। कहा कि मदन कौशिक पांच बार विधायक रहे, फिर भी उन्हें सीएम पद के लायक नहीं माना गया।
पत्रकारवार्ता में नईम कुरैशी, मुंसी शकील अहमद, नजाकत प्रधान, मनीष प्रधान, सचिन प्रधान, नूर अहमद, हाजी कासिम राव, आदिल खान, सानू अंसारी, गुलशेर, नीरज, इमरान, लक्ष्मण कश्यप, संजीव पाल, सगीर अहमद, हाजी मंसूर, हाजी लियाकत, फुरकान ठेकेदार, अकरम अंसारी, वझूल कमर, ऋषिपाल, सकील, गुलशेर प्रधान, आमिर कुरैशी, अहान कुरैशी, साजिद अली, जुल्फिकार सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।



