पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के लिए चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेरूपुर स्थित कार्यालय पर जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने अपने मुख्यमंत्री बनाने के समय किए गए कार्यों को जनता के बीच पहुंचाया। इस बार सत्ता में आने पर पहले साल 100 व दूसरे साल 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जायेगी।
मंगलवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत के चुनाव प्रचार को तेजी देने के लिए फेरुपुर स्थित चुनाव कार्यालय पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता के बीच रखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते सबसे अधिक कार्य हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में किये है।
उन्होंने सड़क, पुल व पेंशन के साथ अन्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाया। कहां की अगर दोबारा हमारी सरकार आती है तो हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में दो बड़े सरकारी अस्पताल, दो स्कूल, दो स्टेडियम बनवाए जाएंगे।
इसके अलावा सत्ता में आते ही पहले साल 100 यूनिट वह दूसरे साल 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने जनता से अपनी बेटी अनुपमा रावत को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की है। कहा कि भाजपा का विधायक भी कितनी बार तुम्हारे पास नहीं आया होगा, जितना कि मैं मुख्यमंत्री रहते हुए आप लोगों के बीच आया हूं। कहां में ग्रामीण की जनता से प्यार करता हूं और उसी को देखते अपनी बेटी अनुपमा रावत को आप लोगों के बीच लाया हूं। उन्होंने अनुपमा रावत को जिताने का सहयोग मांगते हुए कहा अनुपमा रावत आप लोगों की बहन बेटी है अब इसका भविष्य आप लोगों के हाथ है। इस दौरान प्रत्याशी अनुपमा रावत ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए वोट की अपील की है। इस दौरान कई दालों व सैकड़ों लोगों ने हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा है और पार्टी के लिए मजबूती से कार्य करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मनीष कर्णवाल, अर्जुन सिंह चौहान, धर्मेंद्र चौहान, अरुण प्रधान, हारून प्रधान, अजित चौहान, राजपाल चौहान, राजवीर चौहान, नरेश चौहान, सुरेश चौहान, नेपाल चौहान, साधुराम चौहान, मास्टर इरसाद, धर्मेंद्र मास्टर, गुलशन अंसारी, सरदार हरजीत सिंह, डॉक्टर नूरअली, फुरकान अली अंसारी, साजिद अली, मूर्ति देवी, धनंजय, सुभाष पाल, मोहम्मद अली, राजकुमार सिंह, राजकुमार ,अरविन्द, बिट्टू, अमित चौहान, मुसद्दी चौहान, यादराम सिंह, सूरज मल, शेर सिंह, हरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।