“दिल्ली विस्फोट के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर, पुलिस कप्तान अजय सिंह ने खुद टीम लेकर पुरानी कार-बाइक रेंटल प्रतिष्ठानों पर मारा छापा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
राजधानी देहरादून में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने शनिवार को शहरभर में पुरानी कार और बाइक रेंट/विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी दस्तावेज, रजिस्टर और किराया–विक्रय से संबंधित रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान कई प्रतिष्ठानों में खरीदारों की अधूरी जानकारी और सत्यापन की कमी सामने आई। इस पर पुलिस कप्तान ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब किसी भी वाहन को रेंट या विक्रय करते समय खरीदार की पहचान, मोबाइल नंबर और सभी दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पहचान की पुष्टि करना अब प्रतिष्ठान संचालकों की सीधी जिम्मेदारी होगी।
सुरक्षा को और सख्त बनाने के लिए पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को पुरानी कारों और बाइकों के रेंट/विक्रय प्रतिष्ठानों के लिए नई एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए। एसओपी के तहत हर प्रतिष्ठान को खरीदार से एक विस्तृत फॉर्म भरवाना होगा, जिसमें संपूर्ण जानकारी और वैध दस्तावेज शामिल होंगे।
वाहन की खरीद–फरोख्त में अधिकतर भुगतान बैंक के माध्यम से करना अनिवार्य होगा, जिससे खरीदार के बैंक खाते की जानकारी भी सत्यापित की जा सके। पुलिस कप्तान ने कहा कि यह प्रक्रिया संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
सभी प्रतिष्ठान संचालकों को चेताया गया कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को क्षेत्र में रेंटल प्रतिष्ठानों की लगातार निगरानी और सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं।
दून पुलिस का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शहर में लगातार सतर्कता अभियान चलता रहेगा।



