
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के स्पष्ट निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस ने ज्वालापुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए दोहरी कार्रवाई करते हुए
किरायेदार सत्यापन अभियान भी चलाया और सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले स्टंटबाज पर भी शिकंजा कसा। पुलिस की यह संयुक्त मुहिम सुरक्षा और अनुशासन दोनों मोर्चों पर प्रभावी साबित हुई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने सुभाषनगर, आर्यनगर और सराय क्षेत्रों में डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान चलाया।
अभियान के दौरान 40 किरायेदारों, घरेलू नौकरों और 100 बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया।
एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार ने बताया सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिकों के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत 10-10 हजार रुपये के कुल ₹1,20,000 का चालान कर
रिपोर्ट माननीय न्यायालय भेजी गई। वहीं 25 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई कर ₹6,250 की धनराशि वसूल की गई।
इस मुहिम को प्रभावी बनाने में रेल चौकी प्रभारी समीप पाण्डेय व बाजार चौकी प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से इलाके में सुरक्षा और सतर्कता का मजबूत संदेश दिया।
इसी बीच पुलिस को दूसरी ओर सड़क सुरक्षा के मोर्चे पर भी एक्शन लिया। पुलिस ने सीतापुर फाटक क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान
एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक को खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी करते और साइलेंसर से पटाखे जैसी तेज आवाज निकालते हुए पकड़ा।
युवक की हरकत से आमजन परेशान हो रहे थे। पुलिस ने तत्काल मोटरसाइकिल HR 71C 5519 को कब्जे में लेकर उसका संशोधित साइलेंसर मौके पर ही निकालकर जब्त किया और एमवी एक्ट की संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की।
सत्यापन अभियान में शामिल पुलिस टीम…..
उपनिरीक्षक समीप पाण्डेय
अपर उपनिरीक्षक राकेश कुमार
उपनिरीक्षक मनीष भण्डारी
अपर उपनिरीक्षक अनिल सैनी
कांस्टेबल खजान चौहान
कांस्टेबल प्रमोद पुरोहित
कांस्टेबल सुरेंद्र तोमर
कांस्टेबल अरुण कोटनाला
कांस्टेबल भागचंद राणा
कांस्टेबल अनिल चौहान
कांस्टेबल दिनेश कुमार
कांस्टेबल अंकुर चौधरी



