
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नशे के कारोबार की रीढ़ तोड़ने के लिए सिडकुल पुलिस ने एक बार फिर जोरदार दस्तक दी है। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस टीम ने पूर्व से एनडीपीएस के मुकदमे में फरार चल रहे तस्कर को रंगे हाथों पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपी के कब्जे से लाखों की कीमत की स्मैक बरामद होने से पुलिस कार्रवाई की सराहना हो रही है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सख्त अभियान…..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नशा तस्करी में लिप्त गिरोहों पर प्रभावी प्रहार करने और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए। इसी क्रम में थाना सिडकुल पुलिस को भी अपने क्षेत्र में सक्रिय तस्करों पर कठोर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।
कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पकड़ा गया फरार तस्कर….
थाना प्रभारी नितेश शर्मा के निर्देशन में गठित विशेष पुलिस टीमों को गोपनीय सूचना पर तुरंत कार्रवाई के आदेश मिले। मुखबिर की सूचना पर दवा चौक, सिडकुल क्षेत्र में दबिश दी गई, जहां से आरोपी सावेज पुत्र मोहम्मद इरफान, निवासी मस्जिद मोहल्ला बहादराबाद को 20.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल में NDPS एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
लाखों की स्मैक बरामद, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी आया सामने….
गिरफ्तारी के दौरान मिले 20.10 ग्राम स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सावेज पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस कार्रवाई में सिडकुल पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनमे
उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई, कांस्टेबल कुलदीप डिमरी व कांस्टेबल महावीर शर्मा शामिल रहे।



