“दिल्ली धमाके के बाद हरिद्वार में पुलिस का अलर्ट जारी, सिडकुल क्षेत्र में पैदल गश्त, चेकिंग में सख़्ती..
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर बरती जा रही चौकसी, संदिग्धों से हुई पूछताछ, अतिक्रमण भी हटवाया..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली धमाके के बाद हरिद्वार पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर शहर से देहात और गंगा घाटों से लेकर जिले की सीमाओं तक पर चौकसी बरती जा रही है।
शनिवार शाम को सिडकुल थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए व्यापक पैदल गश्त चलाया गया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने रावली महदूद, चौहान मार्केट और इंद्रलोक कॉलोनी में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
गश्त के दौरान बाजार में खड़े अतिक्रमण को हटवाया गया। कई दुकानदारों को फुटपाथ पर फैले सामान को तुरंत समेटने के निर्देश दिए। पुलिस ने बिना नंबर व संशोधित साइलेंसर वाली मोटरसाइकिलों की विशेष रूप से चेकिंग की। इसी दौरान तीन मोटरसाइकिलें सीज की गईं और 25 लोगों पर पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई हुई।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम ने बाजार में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की। कई लोगों के पहचान पत्र चेक किए गए और उनकी गतिविधियों की जानकारी ली गई।
थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली धमाके के बाद जिले में चौकसी बढ़ाई गई है और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त अनिवार्य कर दी गई है।
गश्त के दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं मकान मालिकों को किराएदारों का सत्यापन कराना सुनिश्चित करने को कहा गया।
बताया कि सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सिडकुल क्षेत्र में पैदल गश्त आगे भी जारी रहेगी, ताकि आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिले और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत रोक लग सके।



