हरिद्वार

“फ्लाईओवर पर बाइक सवार युवक की गर्दन चाइनीज मांझे से कटी, प्रशासन की ‘सख्ती’ सिर्फ कागजों तक सीमित..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। पतंगबाजी का मौसम शुरू होते ही प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। उत्तर हरिद्वार स्थित मोतीचूर फ्लाईओवर पर बाइक सवार एक युवक तेज़ हवा में उड़ते मांझे की चपेट में आ गया। मांझा गर्दन पर लगते ही युवक करन शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत उसे प्रेम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसकी गर्दन पर कई टांके लगाए गए हैं। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई गई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सामान्य गति से बाइक चला रहा था, तभी अचानक उसकी गर्दन पर तेज़ झटके के साथ मांझा उलझ गया। धारदार मांझे से गहरा कट लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी। इस तरह की घटनाएं हर साल दोहराई जाती हैं, लेकिन प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में चाइनीज मांझा आसानी से मिलता रहा है। पिछले वर्ष भी इसी इलाके में एक युवक की मांझे से काटकर मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद भी प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता साबित हुई।स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि हादसे होते ही कुछ दिन अभियान चलता है, फिर सब पहले जैसा हो जाता है। न कोई लगातार निगरानी होती है और न ही नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाता है। लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में ऐसे हादसे और बढ़ सकते हैं, जिससे निर्दोष लोगों की जान खतरे में पड़ती रहेगी। स्थानिय नागरिकों ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर तुरंत रोक और सख्त प्रवर्तन की मांग की है, ताकि इस जानलेवा खतरे से लोगों को बचाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!