
पंच👊नामा
पिरान कलियर: थाना क्षेत्र के हद्दीपुर इलाके में शनिवार सुबह हुई एक भीषण दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। बजरी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को इस कदर रौंदा कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में मातम और गुस्से का माहौल है।
मृतकों की पहचान इब्राहिमपुर निवासी 52 वर्षीय मटरू और 60 वर्षीय चंद्र प्रधान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों हद्दीपुर से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे हद्दीपुर मोड़ के नजदीक पहुंचे, सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही इब्राहिमपुर गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। गमगीन और आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ही शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस को शव उठाने से साफ इनकार कर दिया।
ग्रामीणों की मांग है कि ट्रैक्टर चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और हादसे पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। जाम के चलते हद्दीपुर रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
स्थिति को संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात शेखर सुयाल सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, पिरान कलियर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया,
साथ ही आसपास के थानों की फोर्स तैनात कर दी गई। अधिकारी लगातार ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोगों का आक्रोश अभी भी थमा नहीं है।



