“चाइनीज़ मांझे पर कड़ा शिकंजा: ज्वालापुर पुलिस का जागरूकता अभियान, छात्रों व आमजन से की अहम अपील..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ज्वालापुर पुलिस ने जनजागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान आमजन और छात्रों से अपील की गई कि वे पतंगबाजी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का प्रयोग न करें और इसकी बिक्री करने वालों की सूचना पुलिस को दें।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज ज्वालापुर में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैनर लगाकर चाइनीज मांझे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं की जानकारी दी गई।
छात्र-छात्राओं के साथ मौजूद स्थानीय नागरिकों को भी चाइनीज मांझे से जान-माल के खतरे के प्रति सजग किया गया। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में चाइनीज मांझे की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है। यदि कोई व्यक्ति इसकी बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से अपील की गई कि इस तरह की गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस के अभियान को समर्थन देते हुए जागरूकता फैलाने की बात कही।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, उपनिरीक्षक समीप पांडेय, कांस्टेबल अमित गौड, कांस्टेबल संजय रावत और कांस्टेबल सुनील शर्मा शामिल रहे।



