
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र में बीच सड़क लाठी-डंडे चलाकर दहशत फैलाने वाले आरोपियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। व्यापारियों के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने पाठल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि निरंजनी अखाड़ा क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते व्यापारियों के दो गुट आमने-सामने आ गए थे। आरोप है कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक राय होकर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। घटना से क्षेत्र में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बन गया।
मारपीट की घटना को लेकर अलग-अलग पक्षों की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। तहरीरों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस की टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया गया। टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और सुरागरसी-पतारसी के बाद दो नामजद आरोपियों को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिनव चौरसिया उर्फ लव चौरसिया निवासी निरंजनी अखाड़ा, मायापुर और नितिन बंसल निवासी ग्राम लाटोवाली, थाना कनखल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक पाठल भी बरामद किया है। जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि झड़प में शामिल अन्य वांछित आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थान पर हिंसा फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



