हरिद्वार

“पिरान कलियर में बेहतरीन पुलिसिंग की गूंज: नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई से बढ़ा भरोसा, थाना पुलिस का शॉल ओढ़ाकर सम्मान..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: धार्मिक और पर्यटन स्थल होने के चलते हर रोज भारी तादाद में आने वाले श्रद्धालुओं के बीच कुछ असामाजिक तत्व जिस नशे के व्यापार को पनाह दे रहे थे, उस पर कसते शिकंजे ने अब नया संदेश दे दिया है— कि कलियर में नशा नहीं, सिर्फ कानून का राज चलेगा। बेहतरीन पुलिसिंग और ताबड़तोड़ कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के धंधे पर लगाम लगाने के प्रयासों की सराहना करते हुए गुरुवार को स्थानीय जिम्मेदार लोगों ने कलियर थाना पुलिस को सम्मानित किया। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, एसएसआई बी.एस. चौहान समेत पूरे थाना स्टाफ को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर सम्मान जताया गया।सम्मान समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी हाजी खालिद साबरी और वरिष्ठ समाजवादी नेता मौसम अली विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कलियर पुलिस ने नशाखोरी पर काबू पाकर युवाओं को बर्बादी के रास्ते से बचाया है और आमजन में पुलिस के प्रति भरोसा मजबूत किया है।नशे पर ‘नो टॉलरेंस’, धंधेबाजों ने क्षेत्र छोड़ना ही समझा बेहतर…..
पिछले वर्षों में नशे को लेकर सवालों के घेरे में रहा कलियर क्षेत्र, वर्तमान थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के कार्यकाल में एकदम अलग तस्वीर पेश कर रहा है। चार्ज संभालते ही उन्होंने दो टूक कहा था—“या तो नशे का धंधा छोड़ो, या कलियर छोड़ो… वरना जेल ही आखिरी ठिकाना है। ”इस कड़ी चेतावनी और लगातार हुई कार्रवाई का असर यह रहा कि कई नशा तस्कर क्षेत्र से भाग खड़े हुए। दर्जनों गिरफ्तारी, मुकदमे और नशा तस्करी पर लगातार कार्रवाई के चलते कलियर में नशे का नेटवर्क धड़ाम हो गया।जनता में बढ़ा विश्वास, पुलिस का मनोबल बुलंद……
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की सख्ती से सुरक्षित वातावरण और क्षेत्र में शांति का माहौल बना है। सम्मान समारोह में महिला एसआई विशाखा असवाल, एसआई उपेंद्र सिंह, दीवान कुमपाल तोमर, हेड कांस्टेबल रविन्द्र बलिया, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और भादुराम को भी सम्मानित किया गया।एसएसपी डोबाल के निर्देशन में काम कर रही टीम: थानाध्यक्ष…..
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के दिशा-निर्देश में कलियर पुलिस पूरी सख्ती के साथ नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। उन्होंने कहा— “गलत काम को रोकना और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने कहा बिना लोगों के सहयोग कोई भी कार्य मुकम्मल नहीं हो सकता। यदि कहीं भी नशे से जुड़ी गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। ”इस अवसर पर मौ. मुर्तजा, खलील अहमद, सद्दाम अली, सलमान, दानिश समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!