“पोस्टमार्टम हाउस में खुली अव्यवस्था की पोल, शव की आंख चूहे ने कुतरी; डीएम दीक्षित ने CMS-इंचार्ज को थमाया नोटिस

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शहर के पोस्टमार्टम हाउस में रखे गए एक शव की आंख को चूहे द्वारा कुतर दिए जाने की बेहद शर्मनाक और गंभीर घटना के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।
मामले की उच्च स्तरीय जांच रिपोर्ट सामने आते ही जिलाधिकारी दीपक दीक्षित ने चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (CMS) और पोस्टमार्टम हाउस के डे-इंचार्ज डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया है। साथ ही सफाई और रख-रखाव का काम संभालने वाली ठेकेदार एजेंसी पर भी सख्त कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
पूरा प्रकरण पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लक्की शर्मा की मौत से जुड़ा है, जिनका शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। आरोप है कि गंभीर लापरवाही के चलते चूहे ने शव की एक आंख को नुकसान पहुंचा दिया। मृतक परिजनों की शिकायत पर डीएम ने तत्काल जांच कमेटी गठित की, जिसने अपनी रिपोर्ट में व्यवस्था की भारी खामियों की पुष्टि की है।
रिपोर्ट में जिम्मेदारी तय करते हुए CMS और डे-इंचार्ज को नोटिस जारी किया गया है, जबकि ठेकेदार एजेंसी की सेवाएं समाप्त करने के साथ उस पर FIR दर्ज करने की तैयारी चल रही है। डीएम ने साफ निर्देश दिए हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो और संबंधित अधिकारी समयबद्ध ढंग से अपना स्पष्टीकरण दें। मामला स्वास्थ्य व्यवस्था की संवेदनशीलता और निगरानी पर बड़े सवाल खड़े करता है।



