“पेशी के दौरान हुए जानलेवा हमले का हुआ अंत, कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी ने एम्स ऋषिकेश में तोड़ा दम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में दहशत का पर्याय रहे कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह एम्स ऋषिकेश में भर्ती था, जहां उसने अंतिम सांस ली।
बीते दिनों उसे रुड़की से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने पुलिस वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
अचानक हुए इस हमले में विनय त्यागी को कई गोलियां लगी थीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने तत्काल उसे गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी।
घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हमलावरों की तलाश में कई टीमें लगाई गई थीं और पूरे मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा था। विनय त्यागी की मौत के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।



