“लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जांच के लिए SIT गठित, SSP हरिद्वार का बड़ा कदम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर क्षेत्र में हुए गोलीकांड के मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रकरण की जांच बिना किसी दबाव और पूर्वाग्रह के हर पहलू से की जाए, ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गठित एसआईटी की कमान क्षेत्राधिकारी नगर (हरिद्वार) एस.एस. नेगी को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में टीम घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों, साक्ष्यों और परिस्थितियों की गहन जांच करेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में घटनास्थल से जुड़े तकनीकी साक्ष्य, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान, सीसीटीवी फुटेज और अन्य उपलब्ध प्रमाणों का बारीकी से परीक्षण किया जाएगा। जांच पूरी होने के बाद निर्धारित समयसीमा में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि पुलिस पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष जांच के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जांच के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गठित एसआईटी में शामिल अधिकारी इस प्रकार हैं—
एसआई मनोज नौटियाल, थानाध्यक्ष पथरी,
एसआई अंकुर शर्मा, थानाध्यक्ष बहादराबाद,
एसआई विपिन कुमार, कोतवाली लक्सर,
हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया, कोतवाली लक्सर,
कांस्टेबल महिपाल, सीआईयू यूनिट रुड़की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच को निष्पक्ष रखने के लिए सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही मामले की वास्तविक स्थिति सार्वजनिक की जाएगी।



