पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर में बीती रात कबाड़ी के गोदाम को निशाना बनाकर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग ने इलाके में सनसनी फैला दी। आधी रात अचानक गोलियों की आवाज गूंजते ही आसपास के लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए। मौके पर देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई, लेकिन तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम के आसपास बारीकी से छानबीन की। घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद हुए हैं, जिससे साफ है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे और खुलेआम फायरिंग कर अपना दुस्साहस और दबंगई दिखाने की मंशा रखते थे।
पुरानी रंजिश में दहशत फैलाने की कोशिश…..
फायरिंग के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में इसके तार ज्वालापुर क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए दो गुटों के झगड़े से जुड़ते नजर आ रहे हैं। चर्चा है कि पहले गुट के कुछ आरोपी सलेमपुर क्षेत्र में छिपे होने की आशंका के चलते दूसरे गुट ने दबाव बनाने और खौफ पैदा करने के इरादे से कबाड़ी के गोदाम को निशाना बनाया।
बेखौफ आरोपियों ने की खुलेआम फायरिंग…..
इस घटना ने साफ कर दिया है कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग कितने बेखौफ हो चुके हैं, जो आबादी वाले इलाके में भी गोलियां चलाने से नहीं हिचक रहे। फायरिंग में किसी के हताहत न होने से बड़ी अनहोनी टल गई, लेकिन वारदात ने क्षेत्रवासियों में भय का माहौल जरूर बना दिया।
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी….
रानीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि कबाड़ी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है। इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की दोबारा दुस्साहसिक वारदात को रोका जा सके।



