देहरादून

“एमडीडीए के खिलाफ सड़कों पर उतरा सुराज सेवा दल, भ्रष्टाचार और भू-माफिया गठजोड़ के आरोपों से गूंजा प्राधिकरण परिसर, (देखें वीडियो)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) में व्याप्त कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई संगठन के अध्यक्ष रमेश जोशी ने की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एमडीडीए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पारदर्शी और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग उठाई।प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण द्वारा गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के नक्शों में जरा-सी त्रुटि होने पर तुरंत कार्रवाई कर दी जाती है, जबकि धनवानों और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ बार-बार शिकायतें होने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों की अवैध बिक्री कर आमजन से पैसा वसूला जा रहा है, लेकिन भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने से प्राधिकरण कतरा रहा है।जोशी ने यह भी आरोप लगाया कि विभाग के ही कुछ अधिकारी अपने रिश्तेदारों और परिचितों से जुड़े तथ्यों को छुपाकर टाउनशिप के नक्शे पास कर देते हैं। बाद में जब मामला उजागर होता है तो आमजन को अपने खून-पसीने की कमाई बचाने के लिए आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने ऋषिकेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कॉलोनियों पर की जाने वाली ध्वस्तीकरण की कार्रवाई केवल पैसा एकत्रित करने की नौटंकी बनकर रह गई है। बाद में उन्हीं कॉलोनियों को रेगुलेशन के नाम पर वैध कर वित्तीय अनियमितताओं को बढ़ावा दिया जाता है।सुराज सेवा दल ने चेतावनी दी कि यदि इन मामलों में तत्काल प्रभाव से निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एमडीडीए प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में रमेश जोशी, देवेंद्र बिष्ट, विजेंद्र, हिमांशु धामी, शिवम, यस, राजेश थापा, मेहरबान, कुर्बान, अरविंद यादव, प्रीति थापा, पूजा नेगी, वसीला, दीपक राणा, राज शर्मा सहित दर्जनों कार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!