“40 साल की सेवा के बाद रिटायर्ड हुए कांस्टेबल चालक दलवीर भंडारी को ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने दी शानदार व यादगार विदाई..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: 40 वर्षों तक पुलिस सेवा में रहे कांस्टेबल चालक दलवीर सिंह भंडारी की सेवानिवृत्ति पर ज्वालापुर कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने अपने साथी को सम्मान और अपनत्व के साथ शानदार विदाई दी। कार्यक्रम ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा की पहल पर आयोजित किया गया, जिसमें पूरी टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई। समारोह में पुलिस विभाग के भीतर साथियों के प्रति लगाव और सम्मान साफ झलकता नजर आया।
पुलिसकर्मियों ने दलवीर सिंह भंडारी के लंबे सेवाकाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने चार दशकों तक पूरी निष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया। इस मौके पर भंडारी ने भी अपने सेवाकाल के अनुभव साझा किए और कहा कि ज्वालापुर कोतवाली उनके लिए सिर्फ कार्यस्थल नहीं, बल्कि परिवार की तरह रही है।
उन्होंने अपने हर सुख-दुख में साथ निभाने के लिए पुलिस परिवार का आभार जताया। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने कहा कि दलवीर सिंह भंडारी जैसे समर्पित कर्मियों का योगदान विभाग की नींव को मजबूत करता है और उनके अनुभव नई पीढ़ी के पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार ने भी कांस्टेबल चालक दलवीर भंडारी के जज्बे और कर्तव्य निष्ठा की सराहना की। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त कांस्टेबल को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक साथी को सम्मानपूर्वक विदाई देकर यह संदेश दिया
कि पुलिस महकमे में कर्तव्य के साथ-साथ आपसी लगाव और सम्मान की परंपरा भी पूरी मजबूती से निभाई जाती है। इस दौरान रेल चौकी प्रभारी समीप पांडे, बाजार चौकी प्रभारी राकेश कुमार, उप निरीक्षक रविंद्र जोशी सहित कोतवाली का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।



