“अवैध धार्मिक ढांचों पर एक्शन तेज़, पिरान कलियर में गंगनहर किनारे हटाई गई मजार..
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में हुई कार्रवाई, भारी पुलिस बल रहा तैनात..

पंच👊नामा
पिरान कलियर में बुधवार सुबह उस वक्त प्रशासनिक हलचल तेज़ हो गई, जब गंगनहर के किनारे बनी एक अवैध मजार पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने ध्वस्तीकरण अभियान को अंजाम दिया।
पूर्व सूचना व नोटिस की प्रक्रिया पूरी करने के बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से संरचना हटाई गई। यह कार्रवाई प्रदेशभर में अवैध धार्मिक निर्माणों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसे शांतिपूर्ण माहौल में पूरा किया गया।
रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचन्द्र शेठ के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला पीपल चौक, पिरान कलियर स्थित गंगनहर किनारे पहुंचा, जहां जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध मजार को ध्वस्त कराया गया। जिन स्थानों तक जेसीबी की पहुंच संभव नहीं हो पाई, वहां श्रमिकों द्वारा हथौड़ों से संरचना को हटवाया गया।
ध्वस्तीकरण के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
कार्रवाई के समय रुड़की के क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत, थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, रुड़की तहसीलदार विकास अवस्थी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कुलदीप चौहान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। इस दौरान किसी भी तरह का विरोध या हंगामा सामने नहीं आया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध रूप से निर्मित धार्मिक अथवा अन्य संरचनाओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



