देहरादून

“स्वामी दर्शन भारती पर भड़का सुराज सेवा दल, पुतला जलाकर दी चेतावनी, राजनीतिक एजेंट बनने का न करें प्रयास..

रमेश जोशी बोले, अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में जयचंद बनने वालों को बेनकाब कर सबक सिखाएगा दल..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर चल रहे न्याय आंदोलन के बीच सुराज सेवा दल ने मंगलवार को तीखा विरोध दर्ज कराया।

संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लैंसडौन चौक पर स्वामी दर्शन भारती का पुतला दहन कर उन पर राजनीतिक एजेंट की भूमिका निभाने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान नारी सम्मान, सनातन परंपरा और न्याय की आवाज को दबाने के प्रयासों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि साधु-संत सनातन परंपरा में सर्वोच्च आदर्श माने जाते हैं, लेकिन जब कोई संत पद की मर्यादा छोड़कर राजनीतिक संरक्षण और बयानबाजी का सहारा लेता है, तो वह पूरी संत परंपरा को कटघरे में खड़ा कर देता है। उन्होंने कहा कि सनातन और भगवा की आड़ में नारी के सम्मान पर चोट किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी।जोशी ने आरोप लगाया कि स्वामी दर्शन भारती सनातन धर्म के मूल आचरण से भटक कर अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले में राजनीतिक एजेंट की तरह व्यवहार कर रहे हैं। ऐसे लोगों के कारण धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचता है और समाज में गलत संदेश जाता है।प्रदेश अध्यक्ष ने दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की लड़ाई में जो भी जयचंद बनकर सामने आएगा, सुराज सेवा दल उसका सार्वजनिक रूप से पर्दाफाश करेगा और उसे सबक सिखाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़िता के माता-पिता स्वयं सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसलिए सरकार को तत्काल प्रभाव से मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति करनी चाहिए।प्रदर्शन में देवेंद्र बिष्ट, विपिन, पूजा बिष्ट, कावेरी जोशी, हिमांशु धामी, निधि, यश, संगीता, सत्येंद्र, घनश्याम, राहुल, सोनम, अमन, अभिनव, साहिल बेदी, बाबू, सुमित, अरविंद यादव, नितेश, लक्ष्मी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया और न्याय की मांग दोहराई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!