
पंच👊नामा
भगवानपुर। लक्सर के बाद अब भगवानपुर कस्बा भी बदमाशों के निशाने पर आ गया है। गुरुवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े फाइनेंस कारोबारी पर फायरिंग कर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी। सरेबाजार हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गनीमत रही कि कारोबारी की जान बच गई, लेकिन एक राहगीर गोली के छर्रे लगने से घायल हो गया।
रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वे किसी खौफ के बिना वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार फाइनेंस कारोबारी आदी राणा शाम के समय अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गली के पास पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन पर तमंचा तान दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने बिना किसी चेतावनी के ट्रिगर दबा दिया। किस्मत से गोली कारोबारी को नहीं लगी और दीवार से जा टकराई, लेकिन गोली के छर्रे पास ही नल पर पानी पी रहे भूरे नामक युवक की कमर में जा घुसे। युवक लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा, जिसे देख इलाके में अफरातफरी मच गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने आनन-फानन में शटर गिरा लिए। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
पीड़ित आदी राणा ने पुलिस को बताया कि हमलावर रुहालकी और प्रताप कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले युवक बताए जा रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज फायरिंग से इलाके के लोग सहमे हुए हैं और पुलिस की गश्त व खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस का दावा…..
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है, दावा है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सवालों के घेरे में कानून-व्यवस्था…..
सरेआम फायरिंग की यह घटना लक्सर के बाद भगवानपुर में बदमाशों के बढ़ते दुस्साहस को उजागर करती है। तमंचे की नोक पर अपराधी खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं, जबकि स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
गौरतलब है बीते 24 दिसंबर को लक्सर में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस के वाहन पर फायरिंग करते हुए कुख्यात विनय त्यागी को गोलियों से छलनी कर दिया था। गंभीर रूप से घायल विनय त्यागी की बाद में मौत हो गई थी। उस सनसनीखेज वारदात के बाद भी बदमाशों के हौसले कम नहीं हुए, बल्कि अब भगवानपुर में हुई फायरिंग ने जिले की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।



