
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर एटीएम चोरी के प्रयास का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आमजन ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपद में चोरी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बीते दिन आर्य नगर चौक स्थित इंडियन बैंक की हरिद्वार शाखा के एटीएम पर चोरी के प्रयास के संबंध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना अपर उप निरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा के सुपुर्द की गई।
इसके बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में अज्ञात चोर की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने लगातार सुरागरशी, पतारशी और सीसीटीवी कैमरों के गहन अवलोकन के बाद आरोपी की पहचान सुनिश्चित की। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ऋषभ कुमार पुत्र राजकुमार निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर (निकट मिगलानी इलेक्ट्रॉनिक) को चोरी के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक पाना चाबी और कोटक बैंक का एटीएम कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल गोवर्धन प्रसाद व कांस्टेबल सुनील दत्त शर्मा शामिल रहे।



