पंच👊नामा-हरिद्वार: विधानसभा रानीपुर से भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने विभिन्न क्षेत्रों में डोर टू डोर कैंपेन एवं नुक्कड़ सभा की। इस अवसर पर आदेश चौहान ने कहा कि विधान सभा रानीपुर की जनता को पिछले 10 वर्षों में जगजीतपुर में 110 करोड़ का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 20 करोड़ का एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम, ₹60 सामुदायिक केंद्र बहादराबाद का उच्चीकरण, 250 करोड़ के सड़क व पुल निर्माण का कार्य हमने किया है।
विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में जीर्ण शीर्ण हो चुके फर्नीचर की नवीनीकरण कराया, भेल प्रबंधन द्वारा बंद पड़े शिक्षण संस्थानों को पुन: चालू कराने का काम किया। टिहरी विस्थापित की क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण एवं एक और पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है।
पूरी विधानसभा में 70% क्षेत्र में इंसुलेटेड वायर का काम हमने किया है। पंद्रह सौ लोगों को आर्थिक स्वास्थ्य सहायता तथा ढाई हजार से ज्यादा निर्धन बालिकाओं का विवाह कराने का कार्य हमारे द्वारा किया गया है।
हमने 75 करोड की पेयजल योजना जगजीतपुर में,12 करोड़ की सलेमपुर रोशनाबाद में वा दो करोड़ की खाला टीरा में पेयजल योजनाओं का कार्य किया है।
विधानसभा रानीपुर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां भाजपा ने अपनी विकास की गाथा ना लिखी हो। उसके बाद भी नए-नए राजनीति में संभावनाएं तलाशने वाले विपक्षी दलों के लोग भाजपा पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं।
इस अवसर पर सचिन सैनी,सुनील पाण्डेय जी,हितेश चौधरी, दुग्गल जी, काशीराम जी, उपेंद्र शर्मा जी, वीरेंद्र मौर्या, दिनेश पाल, सुरेश गोयल, सुरेंद्र मंगोलिया जी, आदि लोग मौजूद रहे।