पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनावी मौसम में खुद को जनता से कनेक्ट करने और वोट मांगने के लिए प्रत्याशी सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म “फेसबुक का जोर शोर से इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन पिरान कलियर से भाजपा प्रत्याशी फेसबुक पेज बनाकर घिर गए।
छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी होने के चलते लोग फेसबुक पर उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि सर स्कॉलरशिप कहां गई। अब लोग वास्तव में सवाल पूछ रहे हैं, या चुटकी ले रहे हैं। ये तो वही जाने। लेकिन छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी को प्रत्याशी बनाने वाली भाजपा की रोज फजीहत हो रही है।
मुनीष सैनी के लिए दुखदायी बात यह हुई कि भाजपा के एक कार्यकर्ता ने मुनीष के पेज पर जयभगवान सैनी जिंदाबाद का नारा लगा डाला।
दरअसल, कलियर सीट से जयभगवान सैनी ने 2017 का चुनाव भाजपा प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था। इस बार भी वह प्रबल दावेदार थे। लेकिन पार्टी ने साफ सुथरी छवि के जयभगवान सैनी के बजाय मुनीष सैनी को टिकट देकर अपनी कथनी-करनी में अंतर बता दिया।
भ्र्ष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का ढोल पीटने वाली भाजपा मुनीष सैनी को टिकट देने के बाद से विपक्षियों के हाथों और जनता के बीच अपनी छीछालेदर करा रही है।