पंच👊नामा-पिरान कलियर: नौजवान जिस तरफ चल पड़ता है, ज़माना उसी ओर चलता है। पिरान कलियर से कांग्रेस विधायक और मौजूदा प्रत्याशी फुरकान अहमद के लिए यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। पिछले दो चुनावों में शानदार सफलता के पीछे उनकी “यूथ ब्रिगेड” का अहम रोल माना जाता है। अब हैट्रिक बनवाने के लिए भी फुरकान की यूथ ब्रिगेड ने रात-दिन एक किए हुए हैं। फुरकान के पूरे चुनाव की बागडोर उनके युवा समर्थकों के हाथों में है। ऐसा नहीं है कि अन्य प्रत्याशियों के पास युवा नहीं है। मगर फुरकान की यूथ ब्रिगेड के खास बात यह है कि वह दिलो जान से उनके लिए मेहनत कर रहे हैं। जिसका नतीजा आने वाले 10 मार्च को सफलता के रूप में देखने को मिल सकता है।
2012 में कलियर विधानसभा सीट का गठन होने के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। 2012 और 2017 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हाजी फुरकान अहमद ने अपनी शानदार जीत का प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को शिकस्त देते हुए कांग्रेस के खाते में इस सीट को दर्ज कराने का काम किया था, 2017 में जब पूरे देश मे मोदी लहर थी और अधिकांश कांग्रेस के बड़े नेता भी अपनी साख नही बचा पाए थे तब भी फुरकान अहमद ने अपनी ताकत का अहसास कराते हुए पार्टी को जीत दिलाई थी, यही वजह है कि पार्टी ने तीसरी बार भी हाजी फुरकान अहमद पर भरोसा जताते हुए उनको बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। दरअसल फुरकान की जीत के पीछे उनकी यूथ ब्रिगेड का अहम रोल है। फुरकान की यूथ ब्रिगेड निस्वार्थ भाव से चप्पे-चप्पे पर मजबूती के साथ मोर्चा संभालती है और एक-एक वोट पर मेहनत करती है। यूथ ब्रिगेड के प्रमुख चेहरे गुलशाद सिद्दीकी, नाजिम त्यागी, इस्तेखार प्रधान, डॉ दिलशाद, मौ. वसीम, इसरार शरीफ, गोल्डन उर्फ भूरा, साहिल राणा, इंतेज़ार राणा, सलीम पीरजी, आजम शकील, निक्की राणा, नसीम मलिक, इमरान, ताबिश, कल्लू त्यागी, लाला हाजी, मोनिश, तसव्वर अली, अमजद मलिक, पप्पू पीरजी, नोमी मियां आदि युवा ब्रिगेड दिन-रात एक किये हुए है। वही इनके अलावा कई अन्य चेहरे भी पर्दे के पीछे से फुरकान अहमद की जीत के लिए पसीना बहा रहे है। दिन-रात एक करने के बाद यूथ ब्रिगेड फुरकान के लिए संजीवनी साबित होते है।