“क्राइम मीटिंग में एसएसपी डोबाल ने दिए सख्त निर्देश, उत्कृष्ट कार्य पर जवानों का बढ़ाया मनोबल..
कई शिकायतों का सभागार में ही निस्तारण, शेष पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जनपद प्रभारी के साथ-साथ अभिभावक की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ब्रस्पतिवार को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में एसएसपी डोबाल ने मातहत जवानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया।
सम्मेलन के दौरान एसएसपी डोबाल ने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों की कुशल-क्षेम पूछते हुए उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं की जानकारी ली। अपने स्तर की समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए अन्य स्तरीय समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
कार्यक्रम के समापन पर एसएसपी डोबाल ने ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य, जटिल अपराधों के सफल अनावरण और जनसेवा में सराहनीय योगदान देने वाले 36 पुलिस/होमगार्ड कर्मियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में 05 महिला पुलिस एवं होमगार्ड कर्मी भी शामिल रहीं। सभी को “मैन ऑफ द मंथ” सम्मान से नवाजा गया।
एसएसपी डोबाल ने इस अवसर पर कहा कि जवानों की समस्याओं का समाधान और उनके मनोबल को ऊंचा रखना उनकी प्राथमिकता है। ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ किए गए कार्यों को हर हाल में प्रोत्साहित किया जाएगा।
माह दिसम्बर 2025 के लिए “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” से सम्मानित कार्मिक…..
कोतवाली नगर
कांस्टेबल राहुल धनिक
थाना श्यामपुर
कांस्टेबल विनीत कुमार
थाना कनखल
कांस्टेबल संजू सैनी
कोतवाली ज्वालापुर
होमगार्ड शायरा बानो
थाना बहादराबाद
महिला कांस्टेबल नेहा डुकलान
कोतवाली रानीपुर
कांस्टेबल दीप गौड़
थाना सिड़कुल
वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र तोमर
हेडकांस्टेबल संजय तोमर
कोतवाली रुड़की
कांस्टेबल गुलबहार
कोतवाली गंगनहर
महिला कांस्टेबल फुल्लो राय
होमगार्ड सुबोध चौधरी
थाना कलियर
अ०उपनिरीक्षक सूरज नेगी
हेडकांस्टेबल सोनू कुमार
कोतवाली लक्सर
कांस्टेबल नवीन चन्द
थाना पथरी
अ०उपनिरीक्षक मुकेश राणा
थाना खानपुर
कांस्टेबल त्रेपन सिंह
कोतवाली मंगलौर
अ०उपनिरीक्षक ललिता
कांस्टेबल विनोद
थाना झबरेड़ा
उपनिरीक्षक जय सिंह राणा
थाना भगवानपुर
कांस्टेबल अजय चन्देल
थाना बुग्गावाला
उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह
कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर
कांस्टेबल अरविन्द चौहान
कार्यालय क्षेत्राधिकारी मंगलौर
कांस्टेबल पंकज पाण्डेय
दूरसंचार
कांस्टेबल सन्तोष चौहान
फायर सर्विस रुड़की
फायरमैन सुनील सिंह
पुलिस लाइन हरिद्वार
कांस्टेबल जय सिंह
आई०आर०बी० प्रथम बी दल
कांस्टेबल पंकज मेहता
अभियोजन कार्यालय
कांस्टेबल जितेन्द्र रावत
ए०एन०टी०एफ०
उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बिष्ट
कार्यालय पुलिस अधीक्षक यातायात
महिला कांस्टेबल किरण
सीपीयू हरिद्वार
कांस्टेबल अशोक कुमार
यातायात रुड़की
अ०उपनिरीक्षक मनोज कुमार
पीसी-3
कांस्टेबल शीशपाल राणा
एम०सी०यू०
हेडकांस्टेबल अशोक कुमार
नेफिस
कांस्टेबल दिगम्बर
