“रजत जयंती पर गूंजा श्रमजीवी पत्रकारों का संकल्प, हरिद्वार में सजी पत्रकारिता की गरिमामयी तस्वीर..
पत्रकारिता की मर्यादा, सत्यनिष्ठा और सामाजिक दायित्व पर हुआ गंभीर विमर्श..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार:-उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की हरिद्वार जिला इकाई के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित रजत जयंती समारोह भव्य, गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
हरिद्वार प्रेस क्लब सभागार में आयोजित इस समारोह में पत्रकारिता के मूल्यों, सामाजिक सरोकारों और भविष्य की दिशा को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल पद्मभूषण भगत सिंह कोश्यारी ने ऑडियो संदेश के माध्यम से यूनियन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड के गठन से लेकर राज्य के विकास तक पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
उन्होंने पत्रकारों को लोकतंत्र की आत्म बताते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकारों ने सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ को मुखर किया है।
आध्यात्मिक गुरु करौली शंकर महादेव ने भी अपने संदेश में पत्रकारों को राष्ट्र और समाज के विकास की रीढ़ बताया। जिलाध्यक्ष संजय आर्य ने स्वागत भाषण में यूनियन की 25 वर्षों की संघर्षपूर्ण यात्रा को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि विधायक आदेश चौहान ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की सराहना की। मेयर किरण जैसल ने पत्रकारों की लेखनी को समाज का आईना बताया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां शारदा की स्तुति से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कथावाचक रविदेव शास्त्री ने की।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अरुण शर्मा ने यूनियन के संघर्षों, आंदोलनों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जगदीश लाल पाहवा, डॉ. विशाल गर्ग, विजयपाल बघेल ‘ग्रीन मैन’, नितिन गौतम, आचार्य आनंद वल्लभ जोशी, लोकेंद्र अंथवाल, डॉ. विजयपाल सिंह, सरिता अग्रवाल, विजेंद्र गर्ग, डीपी सिंह, राखी सजवाण, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा,
प्रदीप झा, विपिन शर्मा, संदीप गोयल, सुनील सेठी, वंदना गुप्ता, श्रीकांत वशिष्ट, प्रमोद शर्मा, गगन गुप्ता, गगनदीप गोस्वामी, नरेंद्र ढलला, गौरव चक्रपाणि, जगदीश देशप्रेमी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह के अंत में यूनियन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।



