
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए सिडकुल पुलिस ने नकबजनी की बड़ी घटना का खुलासा कर दिया। कंपनी का ताला तोड़कर पीतल-तांबा पार करने वाले शातिर आरोपी को चोरी के माल और वारदात में इस्तेमाल टैम्पू के साथ धर दबोचा गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रापैनल्स कंपनी, सिडकुल हरिद्वार में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर पीतल व तांबे की चोरी की गई। इस संबंध में वादी पजानी भागवतिप्पन की तहरीर पर थाना सिडकुल में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देश पर नकबजनी के इस मामले के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया गया। लगातार सुरागरसी और मुखबिर तंत्र को मजबूत करते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में दबिश….
कोतवाली सिडकुल प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर हर्षिता कॉलोनी क्षेत्र में घेराबंदी कर तडियाल ढाबा, सिडकुल के पास से आरोपी वसीम पुत्र शराफत, निवासी जमालपुर खुर्द, कोतवाली रानीपुर, उम्र करीब 30 वर्ष को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
वही घटना में शामिल गिरफ्तार आरोपी का साथी दानिश पुत्र इरशाद, निवासी जमालपुर खुर्द, कोतवाली रानीपुर, मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिशें जारी हैं।
पुलिस टीम…
1- थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा
2- एसएसआई देवेन्द्र चौहान,
3- उपनिरीक्षक देवेन्द्र चौहान,
4- हेडकांस्टेबल संजय सिंह,
5- हेडकांस्टेबल देशराज,
6- कांस्टेबल गजेन्द्र,
7- कांस्टेबल राजेश,
8- कांस्टेबल प्रदीप,
9- कांस्टेबल अनिल कण्डारी



