पंच👊नामा
सुल्तान, हरिद्वार: 4600 ग्रेड पे की मांग पूरी ना होने पर पुलिसकर्मियों की नाराजगी चुनाव में बड़ा मुद्दा बनती नजर आ रही है। दरअसल, पुलिसकर्मियों के परिवारों ने सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ “प्रचार वॉर छेड़ा हुआ है। जिसके तहत चुनाव में भाजपा को झटका देने की अपील की जा रही है। इस नाराजगी को भांप चुकी भाजपा में अंदरूनी तौर पर हलचल मची हुई है। इस बीच पीएचक्यू ने भी संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों को आचरण नियमावली याद दिलाई है।
अपर पुलिस महानिदेशक और नोडल अधिकारी निर्वाचन डॉ वी मुरुगेशन ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि चुनाव में पुलिसकर्मियों के प्रचार प्रसार में सम्मिलित होने की शिकायत मिल रही हैं। जोकि उत्तराखंड कर्मचारियों की राज्य नियमावली के विरुद्ध है। इस पत्र में कहा गया कि सभी पुलिसकर्मियों को यह समझा दिया जाए कि किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष या विरोध में शामिल ना हो। यदि कोई कर्मचारी चुनाव में हस्तक्षेप करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी जिलों में पुलिसकर्मियों पर इस बाबत नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, इस पत्र को लेकर भी पुलिसकर्मियों के परिवारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि प्रतिबंध सिर्फ उन पर लगाया जा सकता है, परिवार वालों या रिश्तेदारों पर नहीं।
दरअसल इन दिनों पुलिसकर्मियों से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप हमें बड़े पैमाने पर चुनाव से संबंधित मैसेज चल रहे हैं। जिसमें एकजुटता दिखाते हुए भाजपा प्रत्याशियों को शिकस्त देने की अपील एक दूसरे से की जा रही है। साथ ही अपने रिश्तेदारों और परिचितों से भी अपील करने का निर्णय लिया गया है। पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की यह साइलेंट मुहिम अगर कारगर होती है तो भाजपा को कई सीटों पर बड़ा झटका लगना तय माना जा रहा है।