![](https://panchnamakhabar.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220208-WA0040-780x470.jpg)
पंच👊नामा-पिरान कलियर: मतदान में चंद दिनों का समय बाकी है और ऐसे में प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में जान फूंक दी है। आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार भी युद्धस्तर पर जारी है। आज “आप प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने विधानसभा क्षेत्र के पाड़ली गुज्जर और शफीपुर में मतदान के प्रति जागरूकता रैली निकाली और क्षेत्र के विकास के लिए आम आदमी पार्टी के लिए वोट की अपील की। इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व की महत्ता बताते हुए आम आदमी के अधिकारों की जानकारी दी गई।
कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने विधानसभा क्षेत्र के पाड़ली गुज्जर, शफीपुर आदि दर्जनों गाँव मे जागरूकता रैली निकाली। इन दौरान लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई। शादाब आलम ने लोगों से दिल्ली मॉडल के विकास की बात दोहराते हुए उत्तराखंड में चहुमुखी विकास करने का दावा किया। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में उत्तराखंड कस चहुमुंखी विकास बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा उलब्ध होगी। आलम ने बताया क्षेत्र के लोग आम आदमी पार्टी के प्रति अपना विश्वास जता रहे है और खुलकर समर्थन कर रहे है। लोगो ने बदलाओ का मन बना लिया है आगामी मतदान के दिन आम आदमी पार्टी के पक्ष में क्षेत्र की जनता मतदान कर पार्टी को शिखर पर पहुँचाने का काम करेगी।