पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी बागियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। तमाम प्रयास के बावजूद नहीं मानने वाले बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। लक्सर सीट से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व विधायक हाजी तस्लीम को छह साल के लिए पार्टी को निष्कासित कर दिया गया है। फिलहाल हाजी तस्लीम सहित प्रदेश के छह बागियों पर कार्रवाई की गई है। लेकिन ज्वालापुर सीट से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एसपी सिंह इंजीनियर सहित कई अन्य पर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई का चाबुक जल्द चलेगा। कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि बागियों के साथ-साथ उनके समर्थकों को भी लात पड़ सकती है। कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों समेत पूर्व विधायक हाइकमान के राडार पर हैं। फिलहाल रुद्रप्रयाग में पूर्व कैबिनेट मंत्री मातवर सिंह कंडारी, पूर्व प्रत्याशी और जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, संगठन पदाधिकारी अंकुर रौथाण समेत कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। गंगोलीहाट में पूर्व विधायक नारायण राम आर्य और हरिद्वार में पूर्व विधायक तस्लीम अहमद को भी पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।