पंच👊नामा
सुल्तान, हरिद्वार: जिले की सबसे “हॉट सीट हरिद्वार ग्रामीण पर राजनीतिक समीकरण हर दूसरे दिन बदल रहे हैं। ताजा घटनाक्रम यह है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी साजिद अंसारी ने बसपा प्रत्याशी यूनुस अंसारी को समर्थन दे दिया है। खास बात यह है कि सपा प्रत्याशी के साइकिल छोड़कर हाथी की सवारी करने का यह कारनामा उत्तर प्रदेश में मतदान के पहले चरण के दिन हुआ है। साजिद के समर्थन में बंट रहे मुस्लिम मतदाताओं के अब यूनुस के पाले में आने से इस सीट पर समीकरण बदल गए हैं।
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी हैं। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। मुस्लिम मतदाताओं में सेंध लगने से सीधे तौर पर कांग्रेस को नुकसान माना जा रहा था। कांग्रेस में टिकट के दावेदार रहे हनीफ अंसारी पहले ही यूनुस के समर्थन में कांग्रेस छोड़ चुके हैं। अब सपा प्रत्याशी साजिद अली का समर्थन मिलने से बसपा प्रत्याशी यूनुस को और मजबूती मिलेगी। लेकिन इस घटनाक्रम से भाजपा को नुकसान देगा या कांग्रेस का वोट प्रतिशत में उतार चढ़ाव आएगा, यह देखने वाली बात है।
उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी राज्य बनने के बाद एक भी सीट नहीं जीत पाई है। संगठन पर नजर डालें तो उत्तराखंड में सपा बेहद कमजोर स्थिति में है। चुनाव के बीच में प्रत्याशी के मैदान छोड़ने से यूपी तक पार्टी की साख को बट्टा लगा है। वही इस मामले में समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव का कहना है कि पार्टी ने जिलाध्यक्ष बनाया और फिर पार्टी का प्रत्याशी बनाकर पूरा सम्मान दिया है। साजिद अंसारी ने ऐसा क्यों किया और किन परिस्थितियों में किया, अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।