पंच👊नामा-हरिद्वार: हरिद्वार शहर सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी संजय सैनी ने रामनगर, इस्लाम नगर, आर्य नगर, नाथ नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान प्रत्याशी संजय सैनी ने लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो गरीबों का विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा। 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ पानी के बिल में भी कटौती की जाएगी और पहाड़ से पलायन रोकने के लिए सर्वप्रथम युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है। जबकि पहाड़ के लोग पलायन कर दूसरे प्रदेशों में जाकर नौकरियां कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण पहाड़वासी अपने घर छोड़ने को मजबूर हैं। आम आदमी कोरोना काल में पूरी तरह टूट चुका है। सरकार की ओर से बिजली के बिलों में कोई छूट नहीं दी गई है। भाजपा मात्र लुभावने वादे कर लोगों को छलने का कार्य करती ह। जिसे अब जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की टूटी फूटी सड़कें, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट सरकार की कार्यशैली को दर्शाती है। विकास के नाम पर मात्र लोगों को लूटने का कार्य किया जा रहा है। अबकी बार जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी लोगों की पहली पसंद है और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है तो उत्तराखंड का समग्र विकास किया जाएगा और हरिद्वार को नशा मुक्त किया जाएगा। इस दौरान निर्वाण सैनी, सुनील सैनी, शिशुपाल नेगी, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, गौरव सैनी, सनी आदि मौजूद रहे।