पंच👊नामा-पिरान कलियर: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरे जोशोखरोश के साथ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ई. शादाब आलम कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पिरान कलियर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में झाड़ू लेकर आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील की। शादाब आलम ने भी एक-एक दुकानदार व एक-एक घर जाकर झाड़ू पर मोहर लगाने की अपील की। जोश से लबरेज़ प्रत्याशी शादाब आलम और कार्यकर्ताओं ने पहले दरगाह साबिर पाक में सलाम पेश किया इसके बाद क्षेत्र में युद्धस्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया।
उत्तराखंड में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव का मतदान होगा, चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। पिरान कलियर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ई. शादाब आलम ने भी चुनाव प्रचार में जान फूंक दी। मुख्य कार्यालय से शुरू हुए शादाब आलम के काफिले ने पिरान कलियर में विभिन्न जगहों पर डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। इस दौरान शादाब आलम और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आया। ई. शादाब आलम ने बताया पिरान कलियर में डोर-टू-डोर आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगे, लोगों का भरपूर समर्थन और प्यार उन्हें मिला। उन्होंने बताया क्षेत्र की जनता बदलाओ का मन बना चुकी है, इस बार जनता बेहतर सुविधाओं के लिए आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करेगी।