
क्षेत्र के विकास के लिए करें वोट, “आसपा प्रत्याशी भूरा प्रधान की जनता से अपील……
Video Player
00:00
00:00
पंचनामा-पिरान कलियर: आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी अबदुल वहीद उर्फ भूरा प्रधान ने क्षेत्र की जनता से वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा सर्व समाज का साथ उन्हें मिल रहा है, आने वाली 14 फरवरी को जनता क्षेत्र के विकास के लिए आजाद समाज पार्टी जे पक्ष में मतदान करेंगी। उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा आजाद समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह केतली के सामने वाला बटन दबाकर जीत दिलाए, ये जीत क्षेत्र के एक एक मतदाता की जीत होगी।