पंच👊नामा-हरिद्वार: विधानसभा रानीपुर में भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान एवं भाजपा के कार्यों से प्रभावित होकर तीर्थ पुरोहित समाज से कांग्रेसी नेता रितेश श्रोत्रीय भाजपा में शामिल हो गए। तीर्थ पुरोहित समाज में लगातार भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ते जुड़ाव के कारण विभिन्न दलों के लोग लगातार भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। भाजपा परिवार में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेसी नेता रितेश श्रोत्रिय ने कहा कि यूं तो मैं भारतीय जनता पार्टी परिवार का हिस्सा बनने के लिए उसी समय मन बना चुका था जब मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए नीव का पत्थर रखा। उसके बाद जब पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई उस समय मैं भारतीय जनता पार्टी की परिवार का हिस्सा मन से बन चुका था। जब कश्मीर से धारा 370 हटी तब भी मैं मन से भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन चुका था लेकिन आज मतदान से एक दिन पूर्व विधिवत भाजपा परिवार में शामिल होकर मुझे खुशी हो रही है गौरव महसूस हो रहा है। रितेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जिस प्रकार की विचारधारा के साथ काम किया जा रहा है वह कभी भी समाज हित की नहीं हो सकती। वहां के लोगों का काम करने का तरीका कभी भी समाज हित व देश हित में नहीं हो सकता। वर्तमान चुनाव में भी जिस उत्साह के बिना वह चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे कभी भी जीत हासिल नहीं हो सकती। इसलिए मैंने आज भाजपा परिवार के सदस्यों के साथ उनके परिवार में शामिल हुआ हूं और भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने का काम करने की जिम्मेदारी लेता हूं।
इस अवसर पर वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित व विधानसभा प्रभारी आशुतोष शर्मा ने विधिवत रूप से रितेश श्रोत्रीय को भाजपा का फटका पहनाकर अधिकारिक सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद की बात करती है हम जाति,धर्म,संप्रदाय और व्यक्तिवादी राजनीति से ऊपर उठकर एक सेवक के रूप में समाज के बीच में काम करते हैं। हम कभी भी समाज के अहित की सोच नहीं रखते हैं। हमारे नेता हमेशा से ही समाज को आगे ले जाने की प्रेरणा के साथ ही विकास योजनाओं को बनाते हैं। हमारा सौभाग्य है सबसे ज्यादा युवा वाले भारत में उत्तराखंड का मुख्यमंत्री एक युवा नौजवान हैं और उसके साथ जुड़ना निश्चित ही नई तरुणाई के साथ जुड़ना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकास की गति सभी को चौंका रही है और 2025 में उत्तराखंड एक अलग राज्य के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगा।इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि शशिकांत वशिष्ट, पार्षद प्रमोद सैनी, आनंद सिंह नेगी, वरुण वशिष्ठ, अशोक कुमार, विनय श्रोत्रीय, श्रीकांत पंडा, इंदर सैनी, ब्रह्मपाल चौहान, रामपाल सैनी, सुधीर शर्मा, संजय मेहता, अंकुर मेहता, योगेंद्र सैनी, प्रिंस कीर्तिपाल, आयुष वशिष्ठ आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।