वोटिंग के दौरान एक मतदान अधिकारी को हार्टअटैक, दूसरे को पड़ा मिर्गी का दौरा..
आनन-फानन में एंबुलेंस से भेजे गए अस्पताल..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव में वोटिंग के दौरान एक मतदान अधिकारी को हार्ट अटैक आने से हड़कम्प मच गया। जबकि एक अन्य मतदान अधिकारी को मिर्गी का दौरा पड़ गया।
पहली घटना देहरादून के सहसपुर और दूसरी हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में हुई। एंबुलेंस से दोनों कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और उनकी जगह रिजर्व कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया।
उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान चल रहा है मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता वोटरों को घर से निकाल कर बूथों तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
इस बीच देहरादून के सहसपुर में एक मतदान अधिकारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई एंबुलेंस से तत्काल मतदान अधिकारी को अस्पताल भेजा गया। कुछ देर के लिए मतदान कार्य बाधित हुआ बाद में रिजर्व कर्मचारी को उनकी जगह तैनात कर दिया गया।
वहीं, हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लालढांग में एक मतदान अधिकारी को मिर्गी का दौरा पड़ गया। जिससे वह मूर्छित होकर गिर पड़े और बूथ पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए मतदान कार्य बाधित हो गया हालांकि बाद में मतदान अधिकारी की तबीयत सामान्य हो गई और फिर से मतदान स्टार्ट हो गया।
श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मतदान अधिकारी को मिर्गी का दौरा पड़ा था, उनकी तबीयत अब ठीक है।