वोटिंग में लक्सर विधानसभा अव्वल, इस बार पीछे रह गई हरिद्वार सीट..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिला इस बार भी वोटिंग में अव्वल रहा है। जिले में 74.67% मतदान हुआ है।
प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की छिटपुट नोक-झोंक को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है।
लेकिन रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की राम धाम कॉलोनी में एक स्कूल में मतदान खत्म होने के बाद वोटिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा काटा।
जबकि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के रानीमाजरा गांव में चुनाव ड्यूटी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत हो गई।
प्रदेश के अन्य जिलों के साथ हैं हरिद्वार जिले में सोमवार को 11 सीटों पर मतदान हुआ। मतदाताओं ने वोटिंग को लेकर पूरा उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़कर मतदान किया।
संत समाज से लेकर शहर के नामचीन हस्तियों और कारोबारियों से लेकर आम मतदाताओं ने सुबह से ही पोलिंग बूथों पर पहुंचना शुरू कर दिया था और यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग लक्सर विधानसभा में 88.87% हुई है। हरिद्वार ग्रामीण में 81.76% भगवानपुर में 79.84 और हरिद्वार शहर में 64.62 फीसद वोटिंग हुई है। जबकि रुड़की में 62.36% वोट पड़े हैं। खानपुर में 77.67 प्रतिशत, कलियर में 79.69% झबरेड़ा में 78.07% मंगलौर में 75 फीसद, ज्वालापुर में 78.60% भेल रानीपुर में 68.28 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
पिछले कई चुनावों की अपेक्षा हरिद्वार शहर सीट पर इस बार मत प्रतिशत कम रहा है। वहीं, रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में राम धाम कॉलोनी स्थित तक्षशिला इंटर कॉलेज में मतदान के बाद वोटिंग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह चौहान और उनके समर्थकों ने हंगामा किया। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत राय भी मौके पर पहुंच गए और जांच की मांग की।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराया। उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी और उनके समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई।
मध्य हरिद्वार के एसएमजीएन पीजी कॉलेज में भी भाजपाई और कांग्रेसी एक-दूसरे से उलझ गए। इनके अलावा जिलेभर में मतदान शांतिपूर्ण रहा है।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि सभी 1729 बूथ की रिपोर्ट आ गई है और सभी पोलिंग पार्टियां भी लौट आ गई हैं। पहली गणना में मतदान का प्रतिशत 74.67 निकला है, अंतिम टैली की जा रही है, इसके बाद अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे।