पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद ईवीएम मशीन लेकर लौट रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट व उसके चालक के साथ दो युवकों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्यरत रहे डॉ. रविंद्र कुमार अपनी पार्टी के साथ वापस लौटे थे। वह जब रामलीला मैदान के अंदर घुस रहे थे, तब वहां मौजूद एक कार सवार दो युवकों के साथ उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि जब वे ड्राइवर के साथ शिवडेल स्कूल में ईवीएम जमा कराने के लिए जा रहे थे, तभी दोनों युवक पीछे पीछे आ पहुंचे। युवकों ने ड्राइवर और उनके साथ मारपीट करते हुए गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर ड्राइवर को जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कार नंबर के आधार पर दो युवकों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी युवकों को ढूंढ निकाला जाएगा।