पंच👊नामा ब्यूरो
एक महिला और उसके पति को एक परिचित ने तवे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। महिला अपने पति के साथ रहती थी। जबकि हत्या करने वाला भी महिला के पति के तौर पर उनके साथ ही रहता था।घटना राजधानी देहरादून में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरी तरफ देहरादून के सेलाकुई बाजार में ग्राहक बनकर सर्राफा कारोबारी की दुकान में घुसे दो बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर जेवर और नकदी लूट ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, पटेल नगर की विद्या विहार कॉलोनी में 1 सप्ताह पहले राजेंद्र और उसकी पत्नी साबी किराए के मकान में रहने आए थे। दोनों सहारनपुर के निवासी थे और उन्हीं के साथ हरद्वारी लाल निवासी चंदौसी मुरादाबाद भी रहता था। देर रात करीब 2:30 बजे हरद्वारी लाल ने राजेंद्र और उसकी पत्नी को तवे से पीट-पीटकर मार डाला।
शुरुआती पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि हरद्वारी लाल भी राजेंद्र की पत्नी के दूसरे पति के तौर पर घर में रहता था। वह महिला को अपने साथ रखना चाहता था। इसी बात को को लेकर तीनों के बीच विवाद हुआ और सोते समय युवक ने राजेंद्र और साबी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सेलाकुई स्थित बाजार में पीएनबी के समीप मुस्तकीम पुत्र अब्दुल वहीद निवासी कैंप रोड नियर दून कांटा सेलाकुई की वैलकम ज्वैलर्स नाम से दुकान है। शुक्रवार की रात साढ़े आठ से पौने नौ बजे के बीच दो युवक दुकान में घुस गये। युवकों ने दुकान मालिक को पहले बातों में उलझाए रखा और फिर मौका पाकर दुकान के भीतर तमंचा लहराया। तमंचा निकालते ही बदमाशों ने मुस्तकीम को धमकी दी। विरोध करने पर बदमाशों ने मुस्तकीम के सिर पर तमंचे के बट से वार कर उसे घायल कर दिया। बाद में लुटेरों ने घर जाने की तैयारी में जुटे ज्वैलर्स मुस्तकीम कें कंधे पर रखे बैग को लूट लिया। बताया जा रहा है कि ज्वैलर्स के बैग में करीब 65 हजार रुपये की नगदी थी। बदमाशों ने दुकान पर रखी करीब नौ किलो चांदी के जेवरात और पैंसठ ग्राम सोना भी लूट लिया। बदमाश उसके बाद किसी वाहन से फरार हो गये।