अपराधहरिद्वार

लूट की 7 घटनाओं का पर्दाफाश, गैंग के सरगना “बंटी-बबली” समेत छह गिरफ्तार..

पश्चिम उत्तर प्रदेश के गिरोह ने हरिद्वार सिटी क्षेत्र में मचाया हुआ था आतंक,, रानीपुर, सिडकुल, बहादराबाद और हरिद्वार क्षेत्र में के साथ वारदातें..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सिडकुल, रानीपुर, बहादराबाद और हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस का सिरदर्द बढ़ाने वाले गैंग को पुलिस और एसओजी ने मिलकर आखिरकार धर दबोचा।
उनसे पांच देसी तमंचे, 7 जिंदा कारतूस, एक कार, 2 बाइक और हजारों की नकदी बरामद हुई है। चर्चित बॉलीवुड फिल्म “बंटी-बबली की तर्ज पर गिरोह चलाने वाले 2 सरगना समेत कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 7 घटनाओं का पर्दाफाश कर लिया गया है। एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सभी घटनाओं का पर्दाफाश किया।
सिडकुल क्षेत्र में मनी ट्रांसफर सेंटर संचालकों लूट की दो घटनाएं पिछले दिनों सामने आई थी। इसी तरह रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में भी मनी ट्रांसफर सेंटर संचालकों से लूट की दो अलग-अलग की घटनाएं हुई थी।
वहीं, बहादराबाद क्षेत्र में एक मनी ट्रांसफर सेंटर संचालक और एक गैस एजेंसी कर्मचारी से लूट की वारदात सामने आई थी। इनके अलावा हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में हिल बाईपास मार्ग पर रोडवेज चालक और परिचालक पर तमंचे से फायरिंग कर लूट का प्रयास किया गया था। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। मनी ट्रांसफर सेंटर संचालकों से हुई लूट की पांच व दो अन्य घटनाओं में बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस कप्तान डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस और एसओजी की टीमें गठित की थी।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा और एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी रंजीत तोमर व एसएसआई रानीपुर अनुरोध व्यास, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जो उठाते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने रानीपुर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन सातों घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरोह के सरगना विकास उर्फ मोनू निवासी कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश और उसकी महिला मित्र पिंकी उर्फ रोमेश पुत्री नैनपाल निवासी ग्राम करोंद कीरतपुर बिजनौर है। विकास सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है और इनकी रावली महदूद में सुभाष चौहान के मकान में किराए पर रहती है।
पिंकी मनी ट्रांसफर सेंटरों पर ग्राहक बनकर रैकी करती और रकम से लेकर आने जाने तक की पूरी जानकारी जुटाती थी। इसके बाद मुजफ्फरनगर शामली आदि से गिरोह के सदस्य हरिद्वार पहुंचकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने विकास और पिंकी के अलावा लूट की घटनाओं में शामिल राहुल निवासी ग्राम फुलत जिला मुजफ्फरनगर, गौरव निवासी ग्राम सबगा छपरौली बागपत, रवि उर्फ कल्लू निवासी ग्राम कोयला थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर और मोनू निवासी ग्राम भैंसवाल जिला शामली को गिरफ्तार किया है।जबकि उनके कुछ और साथी अभी फरार बताए जा रहे हैं।उनकी तलाश की जा रही है।

हरिद्वार शहर कोतवाली क्षेत्र में इसी गैंग के हमले में घायल हुए थे चालक और परिचालक… फाइल फोटो

पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एसओजी इंस्पेक्टर नरेंद्र बिष्ट, एसएसआई रानीपुर अनुरोध व्यास, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी, सुमन नगर चौकी प्रभारी इंदर सिंह गढ़िया, एसओजी प्रभारी रंजीत कुमार, बहादराबाद कस्बा चौकी प्रभारी महेंद्र पुंडीर, कॉन्स्टेबल दीप गौड, संजय तोमर महेंद्र तोमर, मुकेश राजभर, संदीप सेमवाल, संतराम, प्रमोद चंद्र, पंकज देवली, जितेंद्र चौधरी, पूजा शर्मा, बहादराबाद थाने के सिपाही बारू सिंह, एसओजी सिपाही हरवीर, नरेंद्र, मनोज, उमेश, अजय और वसीम शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!