पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर सीट से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने मुकदमा दर्ज कराया है। आप प्रत्याशी डा. यूसुफ ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान मोहम्मद शहजाद ने एक फर्जी वीडियो वायरल कर यह दावा किया कि आप प्रत्याशी ने भाजपा को समर्थन दे दिया है। आरोप लगाया कि यह दुष्प्रचार उनका चुनाव प्रभावित करने के लिए किया गया है। पुलिस ने शहजाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लक्सर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले डा. यूसुफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मतदान से दो दिन पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से उनसे संबंधित एक वीडियो वायरल किया था। वीडियो में लक्सर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की ओर से अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को देने संबंधित बात कही गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद ने फर्जी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाली। वीडियो के कारण मतदान पर असर पड़ा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पूर्व विधायक व बसपा प्रत्याशी मोहम्मद शहजाद का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी वीडियो की कोई जानकारी नहीं है।