जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा✍️रुड़की
————————————————————-
चाबी बनाने वाले ले उड़े जेवरात…
रूड़की: गली गली घूमकर ताले मरम्मत करने वालों ने बीती शाम एक परिवार की अलमारी से लाखों रुपये के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं। मामला कोतवाली सिविल लाइन के मौहल्ला सोलानीपुरम का है। घटना की बाबत कोतवाल देवेन्द्र चौहान ने बताया कि बीती शाम सोलानीपुरम निवासी आईआईटी के रिटायर्ड कमर्चारी विनय मेहता ने गली में घूम रहे 2 ताले मरम्मत करने वाले लोगों से अपने घर की अलमारी व अन्य तालों की नई चाबियां बनवायी थी। काम पूरा करने के बाद ताले मरम्मत करने वाले चले गए, आज सुबह जब विनय मेहता ने अलमारी खोली तो उसमें देखा था कि घर की अलमारी में रखी सोने की चैन, 2 लाॅकेट, 6 सोने की अंगूठियां व सोने के 6 कानों के कुंडल गायब है। जिसके बाद पीड़ित कर्मी ने पुलिस को पूरा माजरा बताया और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
———————————————————–
टयूशन गई दो छात्राएं लापता…..
रूड़की: बीती शाम दो नाबालिग छात्राएं घर से अचानक लापता हो गयी उनके परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने सविर्लांस के माध्यम से उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम टोडा कल्याणपुर का है। घटना की बाबत पुलिस ने बताया कि बीती शाम दोनों छात्राएं पड़ोस में टयूशन पढने के लिये घर से निकली थी देर शाम तक भी वे जब वापस नहीं लौटी थी, तो उनके परिजनों को चिन्ता हुयी, परिजनों ने छात्राओं की काफी तलाश लेकिन उनका कुछ पता नही चल सका। पुलिस लापता छात्राओं तलाश कर रही है।