एसएसपी कार्यालय पर पंचायत करेंगे किसान, बैठक में बनाई रणनीति..
पंच👊नामा-हरिद्वार: सात मार्च को एसएसपी कार्यालय हरिद्वार पर होने वाली पंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के जिलाध्यक्ष आमिर कुरैशी ने ग्राम सलेमपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में पंचायत को लेकर रणनीति बनाई गई। आमिर कुरैशी ने बताया एसएसपी कार्यालय पर होने वाली पंचायत में पश्चिमी उत्तरप्रदेश के जिला सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ आदि कई जगहों से बड़ी तादाद में किसान पहुचेंगे।
जिलाध्यक्ष आमिर कुरैशी ने बताया कुछ दिन पहले रोशनाबाद में दो पक्षो के बीच झगड़ा हो गया था जिसमे भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के जिला महासचिव इखलाक खान पर विपक्षी पार्टी ने धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसके बाद इखलाक खान को हायर सेंटर रेफर किया गया था। काफी इलाज के बाद जब इखलाक खान वापस लौटे तो सिडकुल थाने की कोर्ट चौकी के प्रभारी ने इखलाक खान को धोखे से बुलाया 307 के मुकदमे में जेल भेज दिया। जब इस बाबत किसानों ने पुलिस से जानकारी ली तो उनके साथ भी अभद्रता की गई, जिसको लेकर सात मार्च को एसएसपी कार्यालय पर पंचायत का निर्णय लिया गया है। बैठक में यूनियन के जिला उपाध्यक्ष राशिद अल्वी, नगर महासचिव इकराम खान, ग्राम अध्यक्ष फैजान खान, इरशाद, इस्तेखार खान, सुमित चौहान, विशाल राठौर, सूरज चौहान, सोनू अल्वी, फरमान खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।