मशहूर रणजी प्लेयर शमशाद अली का निधन, क्रिकेटरों में शोक की लहर..

पंच👊नामा-रुड़की: क्रिकेट जगत के होनहार सीनियर तेज बॉलर रहे शमशाद अली का आज अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इनकी निधन की सूचना पाकर क्रिकेट प्रेमियों व एकेडमी के खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
मंगलवार की सुबह को अचानक उत्तराखंड के सबसे फास्ट बॉलर शमशाद अली रणजी प्लेयर का अपने आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से रुड़की शहर व आसपास के क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। नगर निगम के प्रथम मेयर रहे क्रिकेटर यशपाल राणा व सीनियर क्रिकेट जावेद साबरी, कोच पंकज शर्मा, एड. इंद्रपाल बेदी, देवेंद्र पोलू, संजीव टीटू, रोहित शर्मा, चौधरी अवतार सिंह उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि पेश की। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर जावेद साबरी ने बताया कि 75 के दशक के होनहार खिलाड़ियों में सुमार व उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के तेज बॉलर शमशाद अली के निधन से क्रिकेट जगत में एक बड़ी क्षति हुई है, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। जावेद साबरी ने बताया कि उनके द्वारा सर्वप्रथम सीसीआर क्रिकेट एकेडमी बनाई गई थी। वे हमेशा ही क्रिकेट के लिए समर्पित थे। आज के युग के होनहार खिलाड़ी भी शमशाद अली से खेल के गुर सीखते थे। उन्होंने हमेशा रुड़की शहर का नाम पूरे देश में रोशन किया। और रणजी प्लेयर तक क्रिकेट खेले। आज भी उनके सैकड़ों शिष्य कोच हैं और नेशनल स्तर पर खेल चुके हैं। यही नहीं बल्कि शमशाद अली ने नौकरी करते हुए भी पूरा फॉकस क्रिकेट पर ही रखा। उतार चढ़ाव की जिंदगी में हमेशा सभी छोटे-बड़े खिलाड़ियों को सम्मान देने का काम किया। शमशाद अली को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। नेहरु स्टेडियम स्थित नवयुक क्रिकेट एकेडमी द्वारा के कोच एड. इंद्रपाल बेदी, अध्यक्ष रीशू राणा व कोच देवंेद्र पोलू द्वारा नेहरु स्टेडियम में दो मिनट मौन धारण कर उनकी आत्मा शांति की कामना की गई।